आगरा (फतेहपुर सिकरी)। ग्रामीण एवं कस्बा क्षेत्र में समाजसेवी लोगों द्वारा शीत लहर के चलते गरीब विधवा एवं पात्र लाभार्थी परिवारों में कंबल वितरण किया छोटे बच्चों को गर्म टोपी पहनाकर संक्रांति के पर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ त्योहार को मनाया ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा सराय मुड़िया खेड़ा शिवपुरी नजीरपुरा में कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी कालू राजपूत, कानू सिंघल, जैकी निगम, स नायक मुजम्मिल, आदित्य बंसल, मनीष राजपूत, डॉक्टर प्रेमपाल सिंह, डॉक्टर सरल राजपूत, महावीर सिंह वर्मा, मिथुन लोधी, अब्दुल कादिर, डॉ गोविंद राजपूत मौजूद रहे।