जैथरा,एटा: खंड विकास अधिकारी मोहम्मद जाकिर हुसैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के सर्वे कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्वे कार्य में प्रधानों को गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी प्रधानों से अपने-अपने गांव में इस योजना से जुड़े पात्र लाभार्थियों की पहचान जल्द से जल्द करने को कहा, ताकि उन्हें समय पर योजना का लाभ मिल सके।
बैठक में सहायक विकास अधिकारी राजीव कुमार, लेखाकार अनुपम मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी सुनील सिंह राठौर, संजय कुमार, अजहर खान, मनोज कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक कुमार, अवधेश कुमार, गौरव सिंह, लोकेंद्र सिंह सेंगर, चंदन कुमार सहित कई अधिकारियों ने शिरकत की।
खंड विकास अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वेक्षण के दौरान किसी भी अपात्र व्यक्ति का चयन न हो और पात्र लोगों को ही इस योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों और प्रधानों से इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतने की अपील की। बैठक में सभी अधिकारियों और प्रधानों ने सहयोग का आश्वासन दिया और तय समय में सर्वे कार्य पूरा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अरविंद राठौर, साधु सिंह राठौर, अनुज राठौर, प्रेम सिंह, दिनेश कुमार यादव, सतीश शाक्य, अनिल शाक्य, सतेंद्र सिंह, जयदीप सिंह, हरिओम शाक्य, वेदराम सिंह, सुरभि, राधा कुमारी, हेमलता समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।