आगरा (प्रीतम शर्मा)। रुनकता चौराहे पर मंगलवार को दुकानों के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस बवाल में एक पुलिस दरोगा भी घायल हो गया। घंटों तक चले इस विवाद से चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला रुनकता चौराहे पर स्थित एक मार्केट से जुड़ा है। पुष्पा देवी पत्नी नित्तम सिंह की इस जगह पर बनी दुकानों में से पाँच दुकानें ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ पिंकू भदौरिया ने कई सालों से किराए पर ले रखी थीं। वह यहाँ पर ‘भदौरिया स्वीट्स’ के नाम से अपनी मिठाई की दुकान चला रहे थे।
काफी समय से दोनों पक्षों के बीच इन दुकानों को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले दूसरे पक्ष ने दुकानें बंद करवा दी थीं। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जब ज्ञानेंद्र ने अपनी दुकान खोली, तो दूसरा पक्ष मौके पर आ गया। देखते ही देखते दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और जल्द ही यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।
पुलिस भी हुई घायल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की। इसी दौरान, एक दरोगा के सिर में डंडा लग गया, जिससे वह घायल हो गए। घायल दरोगा की पहचान पवन गुप्ता के रूप में हुई है, जो रुनकता चौकी पर तैनात हैं।
मामले पर पुलिस का पक्ष जानने के लिए चौकी प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।