बुलंदशहर के शराब व्यापारी का शव मथुरा में मिला, ठेकेदार से लेने आया था रूपये

Faizan Khan
2 Min Read

मथुरा। राया के गोंगा मार्ग पर शुक्रवार की सायं मिले अज्ञात शव की शिनाख्त शराब व्यापारी गौरव शर्मा निवासी विहरा थाना आंगोता जिला बुलन्दशहर के रूप में हुयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। बताया जाता है कि पुलिस को शुक्रवार की सायं एक युवक अचेत अबस्था में गोंगा रोड पर पड़ा होने की सूचना मिली थी सूचना पर थाना प्रभारी अजय किशोर कस्वा प्रभारी किशन सिंह घटनास्थल पर पहुच गए जब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक के फोटो आदि सोशल मीडिया पर शिनाख्त के लिए वायरल कर दिए।

साोशल मीडिया द्वारा परिजनों ने शव की शिनाख्त गौरव शर्मा पुत्र स्व. सुरेशचंद्र शर्मा के रूप में दिल्ली निवासी फूफा राजकुमार शर्मा ने की है। फूफा राजकुमार शर्मा ने बताया कि मृतक गौरव घर से 13 अक्टूबर को 11 बजे घर से निकला था। गौरव शराब का व्यापारी था और मथुरा निवासी शराब ठेकेदार रजनीश से रूपये के लेन देन को मथुरा आया था। कोविड के समय शराब के कारोबार में साजेदारी के चलते घाटा हो जाने के चलते पैसा फस गया था। मथुरा के ठेकेदार पर 12 से 13 लाख रूपये का तागादा करने घर से निकला था। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। मृतक पर दो बेटी है। अभी पत्नि नौ माह की गर्भवती है।

See also  मेधावी बच्चों और अग्र माता-पिता का सम्मान, विजय बंसल को मिला अग्रसेन नोबल सम्मान

बताया जाता है कि मृतक के बड़े भाई मनोज सरकारी टीचर थे। उनकी भी 26 जनवरी 2017 मे लेन देन को लेकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

See also  ऑल इंडिया अब्बासी महासभा से आगरा जिला अध्यक्ष बने इमरान अब्बासी,समाज की कमियों पर भी हुई चर्चा
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.