किरावली। तहसील क्षेत्र के रायभा-अछनेरा मार्ग पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो ने अनाज लेकर घर जा रहे बंजारा समाज की जुगाड़ बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जुगाड़ गाड़ी में रखा सारा अनाज सड़क पर फैल गया और सवार महिलाएं घायल हो गईं।
हादसे में गुड़िया पत्नी वीरू और चमेली पत्नी कन्हैया मौके पर ही बेहोश हो गईं। राहगीरों की सूचना पर कुकथला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया।
पीड़ितों के अनुसार, बोलेरो चालक शराब के नशे में था और तांतपुर से रायभा की ओर शादी का कार्ड देने जा रहा था। वहीं बंजारा परिवार रास्ते में कुछ देर विश्राम व शौच के लिए रुका हुआ था कि तभी यह हादसा हो गया।
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।