प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा इलाके में बमबाजी की घटना हुई है। इस इलाके में कई देसी बम फेंके जाने की खबर है। कटरा इलाके के गोबर गली में देसी बम फेंकने की घटना से हड़कंप मच गया और पुलिस मामले की तहकीकात के लिये पहुंची। इस घटना की जानकारी असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ने दी। उनके मुताबिक बम से किसी को चोट नहीं आई है। यह बमबाजी सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए की गई थी। पुलिस बम फेंकने वाले की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक बमबाजी की इस घटना का अतीक अहमद शूटआउट केस से कोई वास्ता नहीं है।
पुलिस ने अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र के घर पर बम फेंके जाने कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का साफ तौर पर खंडन किया साथ ही वकील विजय मिश्र ने भी खबरों को गलत व बेबुनियाद बताया है। जानकारी के मुताबिक पुराना कटरा इलाके में गोबर गली में 5 बम फोड़े जाने की बात कही गई थी जिसमें तीन बम अतीक अहमद के वकील दया शंकर मिश्र के घर के सामने फोड़े जाने की अफवाह फैली थी। बमबाजी का आरोप हर्षित सोनकर नाम के लड़के पर लगा है।