घर पर सट्टा लगाने का काम करता है पति
सट्टेबाज पति ने पत्नी को बेचने का किया प्रयास
Saurabh Sharma
आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में सट्टा लगाने से रोकने पर पति ने पत्नी को बिजली का करंट लगा दिया। पति ने हद तो तब पार कर दी जब उसने अपनी पत्नी को अनजान युवक से बेचने का सौदा कर लिया। पुलिस ने पति व अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मामले में पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी दो साल पहले बोदला क्षेत्र के अमरपुरा निवासी सचिन के साथ हुई थी। कुछ दिनों बाद पता चला कि ससुराल वाले घर पर सट्टा लगाने का काम करते है। इससे घर पर हर समय सट्टेबाजों की लाइन लगी रहती है। जब पीड़िता ने इन कृत्यों का विरोध किया तो सचिन व उसके परिजनों ने बिजली के झटके लगा उसे प्रताड़ित किया। साथ ही दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे।
बीते 15 सितंबर को सचिन ने रिश्ते की सारी सीमा लाँघ दी और पत्नी को रात्रि के नौ बजे गांव के बाहर ला कर छोड़ दिया। इसके तीन दिन बाद समाज के लोगों ने समझौते के लिए पंचायत की तो सचिन ने दो लाख रुपये और मोटर साइकिल की मांग रखी, पीड़ित पत्नी ने इस बात का भी विरोध किया, तो ससुरालीजनों ने पीड़ित महिला को भरी पंचायत में पीट दिया। सूचना पर आई पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्यवाही होगी।