आगरा : मोहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले दोनों अभियुक्त दबोचे, अवैध पिस्टल और तमंचा बरामद

Jagannath Prasad
1 Min Read
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की जानकारी देती अछनेरा पुलिस

किरावली। तहसील क्षेत्र के थाना अछनेरा अंतर्गत मोहल्ला रठिया काशीराम नगर में बीते रविवार रात को दो गुटों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे कस्बे में दहशत फैला दी थी। इसके बाद एक को हिरासत में लिया गया था, जबकि दूसरा फरार हो गया था। थाना पुलिस टीम ने दबिश के दौरान सोमवार को फरार हिस्ट्रीशीटर को धर दबोच लिया।

उनके पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर, और एक अवैध देशी पिस्टल 32 बोर मय दो खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किए गए।

पकड़े गए हिस्ट्रीशीटरों की पहचान:

See also  चैनलों पर साम्प्रदायिक मुद्दों पर बहस से बचें : अखिलेश

1. भूपेन्द्र उर्फ भोला (22 वर्ष), पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी पहाड़ लाइन, पश्चिमी रठिया कस्बा, थाना अछनेरा।2. अर्जुन (30 वर्ष), पुत्र करन बाबू, निवासी पहाड़ लाइन, पश्चिमी रठिया कस्बा, थाना अछनेरा।

 

गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:

प्रभारी विनोद कुमार मिश्र,राघवेन्द्र सिंह,अफरोज खान ,नवजीत सिंह ,प्रखर कुमार,मुकेश कुमार,पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति का माहौल है।

 

See also  एक बेडशीट 3 कंबल और जेल में सिसोदिया का पड़ोसी है ये गैंगस्टर
Share This Article
Leave a comment