झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी – झासी कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद झांसी, ललितपुर एवं जालौन के अधिकारीगण की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक उत्तर प्रदेश माननीय विधान परिषद की शिक्षा के व्यवसायीकरण संबंधी जाँच समिति की थी, जिसकी अध्यक्षता सभापति डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह द्वारा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति सहित जनपद झांसी, ललितपुर एवं जालौन के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान शिक्षा के व्यवसायीकरण से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही शिक्षा के व्यवसायीकरण पर प्रभावी रोक लगाए जाने हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी समीक्षा की गई। समिति द्वारा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। समिति के निर्देशों के क्रम में संबंधित अधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने तथा आवश्यक कार्यवाही समयबद्ध रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए।
