14 से 27 नवंबर तक आयोजित होगा ब्रज रज उत्सव

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

ब्रज रज उत्सव को लेकर हुई समीक्षा बैठक
सांसद ने कलाकारों के नाम पर किया विमर्श, दिए निर्देश’

मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा 14 से 27 नवंबर के मध्य रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ पर आयोजित किए जाने वाले ब्रज रज उत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक परिषद के सभागार में हुई।  बैठक में उत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेंद्र प्रताप ने सांसद हेमा मालिनी, परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत की।

बैठक में सांसद हेमा मालिनी ने सायं सात से दस बजे के मध्य होने वाले मंचीय कार्यक्रमों और उनके कलाकारों के नाम फाइनल किए। उत्सव के प्रथम तीन दिन मीराबाई की 525 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रस्तुति दी जाएंगी। इनमें मीराबाई पर एक आकर्षक प्रस्तुति भरतनाट्यम की प्रख्यात नृत्यांगना व अभिनेत्री हेमा मालिनी और उनके साथी कलाकार देंगे। बैठक में सांसद ने इस मीरा नृत्य नाटिका के अलावा अन्य मंचीय कार्यक्रमों को अपनी स्वीकृति प्रदान की।

See also  मैनपुरी:  धूमधाम से निकली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा

पूर्व के ब्रज रज उत्सवों की तरह इस बार भी बहुत बड़ी संख्या में स्थानीय लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा। उनकी प्रस्तुतियां रोजाना सायं चार बजे से सायं छह बजे तक होंगी। मेले में हैंडीक्राफ्ट की दुकानें, चांट के स्टाल व झूले भी लगेंगे।  इस अवसर पर ष्मीराबाई राष्ट्रीय सिम्पोजियमष् भी वेटरिनरी विवि के प्रेक्षागृह में 15 से 17 नवंबर के मध्य होगा।

बैठक में नगर निगम, रेलवे, एमबीडीए, सूचना, लोक निर्माण विभाग, फायर ब्रिगेड व अन्य विभागों के अधिकारियों को मेले से जुड़े कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गये।

See also  मैनपुरी:  धूमधाम से निकली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment