लखनऊ । 73 वर्षीय रिटायर्ड DSP कैलाश चन्द्र ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना गुडाम्बा थाना क्षेत्र के सेक्टर जे जानकीपुरम की है।
सुचना मिलने के अनुसार, कैलाश चन्द्र ने अपने लाइसेंसी रिवालर से खुद को गोली मारी। गोली लगने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कैलाश चन्द्र के दो बेटे और एक बेटी हैं।
यह घटना क्षेत्र में हड़कंप मचा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।