जैथरा, एटा: जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है। शराब की नशे में धुत्त देवर ने अपनी भाभी को अकेला पाकर दबोच लिया। विरोध करने पर उसकी मारपीट की। चीख पुकार सुनकर पति- पुत्र और गांव के अन्य लोग एकत्र हो गए। लोगों को आता देख आरोपी देवर जान से मारने की धमकी देकर वहां से रफू चक्कर हो गया। थाने में पीड़ित की शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होने पर अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता प्रेमवती( काल्पनिक नाम) घर में अकेली थी। उसका पति और बेटा भैंसों को चारा खिलाने गए हुए थे। तभी उसका देवर राकेश (काल्पनिक नाम) शराब पीकर घर में घुस गया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। प्रेमवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए, जिससे वह अर्धनग्न हो गई। चीख पुकार सुनकर पुत्र और पति मौके पर आ पहुंचे। लोगों को आता देख आरोपी देवर वहां से भाग गया।
पीड़ित पति का यह भी आरोप है कि घटना के विषय में गांव के ही व्यक्ति से शिकायत करने गया, जिनके घर पर आरोपी अक्सर रहता है। वे सभी लोग भी घटना को छुपाने का दवाव बनाने लगे और उसके साथ चार लोगों ने मारपीट की। पीड़ित अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचा वहां भी न्याय नहीं मिला । थक – हारकर पीड़ित ने कोर्ट का रुख किया। अब न्यायालय के आदेश के बाद जैथरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुई जांच से पीड़ित परिवार को अब न्याय की उम्मीद है।
भाई ने भाई की पत्नी की लूटी अस्मत, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज-
Leave a Comment
