लखनऊ जेल में बंद पुलिस वाले की बर्बरतापूर्ण पिटाई, जांच और कार्रवाई की मांग

admin
By admin
2 Min Read

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ जिला जेल में बंद एक पुलिस वाले की बर्बरतापूर्ण पिटाई की सूचना के संबंध में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

ठाकुर ने डीजीपी यूपी और डीजी जेल सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें अत्यंत विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि जौनपुर में तैनात रहे पुलिसकर्मी पर्व सिंह, जो सीबीआई द्वारा एक प्रकरण में कारागार लखनऊ में बंद हैं, की कल लखनऊ जेल में अत्यंत बर्बरतापूर्ण पिटाई की गई है।

जानकारी के अनुसार, एक महिला जेल अफसर सहित तमाम जेल कर्मियों द्वारा यह काम किया गया है। बताया गया है कि पर्व सिंह को जेल में शैतान चौकी के नाम से मशहूर स्थान पर बुलाकर बुरी तरह लाठियों से पीटा गया है और इलाज की जगह उन्हें हाई सिक्योरिटी सेल में बंद कर दिया गया।

See also  आगरा-जयपुर रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के शव मिले

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि लखनऊ जेल में बंदी के दौरान उन्होंने कई बार इस प्रकार की बर्बरतापूर्ण पिटाई देखी और झेली थी।

अतः उन्होंने सीसीटीवी फुटेज तथा बंदी के मेडिकल परीक्षण के आधार पर सूचना की सत्यता ज्ञात कर एफआईआर तथा दोषी जेल कर्मियों के निलंबन की मांग की है।

ठाकुर ने कहा कि यह घटना निंदनीय है और इससे जेल प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

इस मामले में लखनऊ जेल प्रशासन की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

See also  प्राचार्य डायट ने डॉ. मनोज वार्ष्णेय को किया सम्मानित
Share This Article
Leave a comment