आगरा। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित नियुक्ति, समायोजन, निलंबन-बहाली और किताब वितरण समेत विभिन्न अनियमितताओं के आरोपों से घिरे बीएसए पर कार्रवाई की गति तेज होती जा रही है। इसकी एक बानगी बीते बुधवार को देखने को मिली।
बताया जाता है कि सीडीओ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई थी। बैठक में पहुंचे बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड से सीडीओ ने बुकलेट में दर्ज विभिन्न प्रकरणों की जानकारी मांगी। जब सीडीओ ने निलंबन-बहाली, समायोजन आदि की पत्रावलियाँ प्रस्तुत करने को कहा तो बीएसए असहज हो गए और स्पष्ट उत्तर नहीं दे सके।इस पर सीडीओ का रुख सख्त हो गया। उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि अगली टास्क फोर्स बैठक तभी होगी, जब बुकलेट में सभी जानकारियाँ लिखित रूप में समाहित होंगी।सूत्रों के अनुसार, सीडीओ ने बीएसए की कार्यप्रणाली में लापरवाही को देखते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि किसान नेता श्याम सिंह चाहर द्वारा जिलाधिकारी एवं सीडीओ को बीएसए के खिलाफ की गई शिकायत के बाद एक जांच कमेटी का गठन किया गया है।इस जांच कमेटी को विभिन्न बिंदुओं पर गहन जांच करनी है, लेकिन निर्देश के बावजूद बीएसए द्वारा पत्रावलियाँ उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं।