चुनाव परिक्रमा…. वार्ड 74 में बसपा प्रत्याशी ने किया चुनाव जीतने का दावा

Dharmender Singh Malik
4 Min Read
  • घर घर जाकर बसपा प्रत्यासी कर रही जनसंपर्क
  • बिना भेदभाव के किया जाएगा क्षेत्र का विकास

दीपक परमार

आगरा। नगर निकाय चुनावों को जीतने के लिए चुनाव महासंग्राम में पार्षद एवं महापौर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है जिसमें इस बार बसपा कई वार्डों में भाजपा को टक्कर दे रही है। वही भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इस बार वार्ड नंबर 74 के चुनाव महासंग्राम पर नजर डाले तो यहां बसपा प्रत्याशी गोरा देवी सभी पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। संज्ञान रहे कि गोरा देवी के पति पिछला निकाय चुनाव लड़ चुके हैं जो कि मात्र 74 वोटों से चुनाव हार गए । बसपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास की गंगा भाई जाएगी।

See also  Election Breaking: कटेहरी विधानसभा के मिझौरा सेक्टर में मुस्लिम मतदाताओं का जिला प्रशासन पर मतदान के अधिकार से वंचित करने का आरोप

नगर निकाय चुनाव का महासंग्राम शुरू हो गया है और इसी संग्राम के क्रम में प्रत्यासी घर-घर जाकर वोट मांगने लगे हैं इस बार बसपा सभी वार्ड में टक्कर देती नजर आ रही है। ऐसा ही नजारा वार्ड 74 सिकंदरा के चुनावी संग्राम में दिखाई दिया है यहां वर्तमान में निर्दलीय पार्षद हैं जिनसे जनता नाखुश दिखाई दे रही है। बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी गोरा देवी लगातार जनता संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान बिना भेदभाव के कराने का आश्वासन दे रही है ।

संवाददाता से बात करते हुए बसपा पार्षद प्रत्याशी गोरा देवी ने कहा कि क्षेत्र में सीवर और नाले एवं ग्रीन गैस की समस्या से जनता त्रस्त है उसकी कोई सुनने वाला नहीं है अलावा इस के वर्तमान पास द्वारा क्षेत्र में भेदभाव पूर्ण कार्य करकर नवीन आगरा….ग्रीन आगरा…. क्लीन आगरा के नारे को बदनाम कर दिया
क्षेत्र में जातिवाद के नाम पर थोड़ा बहुत विकास कार्य हुआ है वह भी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है ।
प्रचार के दौरान सोनू बघेल, विजेंद्र विजेंद्र जादौन, राजेश निवेश, राजेंद्र सिकरवार, योगेश, राजू बघेल , भगवान सिंह बघेल, सुनील भारती, राजेश सिकरवार, हरेंद्र सिकरवार, अजय सिकरवार आदि कार्यकर्ता मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

See also  अवैध निर्माण का महाकांड! चार मंजिला इमारतें, करोड़ों की वसूली, अधिकारियों की मिलीभगत - सब कुछ सामने आया!

देखना होगा कि बसपा प्रत्यासी कितने वोटों से क्षेत्र में जीत दर्ज करवाती है। प्रत्यासी गोरा देवी के अलावा उनके पति अचल सिंह की कर्तव्य निष्ठा के चलते अभी तक चुनाव में वह सभी पर भारी पड़ती नजर आ रहे हैं। अब आने वाले चुनाव नतीजों में पता लगेगा कि बसपा प्रत्याशी कि कितने वोटो से जीत होती है और कितने प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ेगा फिलहाल वार्ड में में चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है।

भारी बहुमत से होगी प्रत्याशी की जीत
आगरा। संज्ञान रहे कि बसपा प्रत्याशी गोरा देवी के पति समाजसेवी अचल सिंह सिकरवार पिछला निकाय चुनाव लड़ चुके हैं जो मात्र 69 गुटों से हार गए । श्री सिकरवार ने कहा कि इस बार बसपा बसपा प्रत्याशी की जीत निश्चित है कोई इस जीत के काफिले को रोक नहीं पायेगा। वही उन्होंने कहा कि यदि उनको जनता ने आशीर्वाद दिया तो सेना जातिवाद एवं धर्म बाद के विकास की गंगा बहायेंगे।

See also  एस.एन. मेडिकल कॉलेज के समस्त विभागों में रिसर्च कार्यों को मिली नई गति
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment