सरकारी जमीन पर दबंगों ने बना लिए पक्के मकान और जोत रहे फसल

Jagannath Prasad
2 Min Read

आम रास्ते को कब्जा कर किया संकरा, तहसील प्रशासन की ढिलाई से कीठम में दबंगों के हौसले बुलंद

आगरा (किरावली) । तहसील किरावली क्षेत्र अंतर्गत थाना अछनेरा के गांव कीठम में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। अपनी दबंगई के बल पर सरकारी जमीन को कब्जाया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद तहसील प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है।

ग्रामीण चंद्रप्रकाश पुत्र बनवारी लाल दीक्षित द्वारा इस मामले में समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई है। चंद्रप्रकाश ने बताया कि खसरा संख्या 514, सरकारी अभिलेखों में चकमार्ग दर्ज है। इस चकमार्ग की जमीन पर गांव के दबंगों ने दोनों तरफ पक्के मकान बना लिए हैं। लगभग 30 फुट का मार्ग वर्तमान में मात्र 10 फुट का होकर संकरा हो चुका है।

See also  जन्मदिन की पार्टी में विवाद, मारपीट में युवक की मौत

दबंगों का दुस्साहस यहीं तक नहीं रुक रहा है, पक्के मकान बनाने के बाद उन्होंने सरकारी जमीन पर ही अपनी फसल भी जोत दी है। ग्रामीणों का कहना है कि हल्का लेखपाल के भेदभावपूर्ण रवैए के कारण इन दबंगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद इनके अवैध कब्जों का चिन्हांकन करवाकर ध्वस्तीकरण नहीं करवाया जा रहा।

प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ हमेशा गंभीर रहते हैं। उनके स्पष्ट निर्देश है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदेश सरकार की मुहिम पर भी तहसील के अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे। इस मामले में तहसीलदार देवेंद्र प्रताप ने कार्रवाई के बाबत बाद में जानकारी देने की बात कही।

See also  यौन उत्पीड़न मामला: मंत्री संदीप सिंह से 7 घंटे पूछताछ , महिला कोच के लगाए गए आरोपों को झूठा व निराधार बताया

See also  अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.