झांसी में बनेगा बुन्देलखण्ड स्तर का सपा कार्यालय: अखिलेश यादव की पहल पर आम कार्यकर्ताओं को तोहफा

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read
झांसी में बनेगा बुन्देलखण्ड स्तर का सपा कार्यालय: अखिलेश यादव की पहल पर आम कार्यकर्ताओं को तोहफा

झांसी, सुल्तान आब्दी: समाजवादी पार्टी (सपा) अब झांसी जनपद में एक भव्य और विशालकाय कार्यालय बनाने जा रही है। लगभग साढ़े तीन एकड़ (3 एकड़ 67 डिसमिल) जमीन पर आकार लेने वाला यह दो मंजिला कार्यालय पूरे बुन्देलखण्ड क्षेत्र की राजनीति पर पैनी नजर रखने का केंद्र बनेगा।

इसके लिए झांसी के ग्राम करारी में जमीन चिह्नित कर ली गई है। अब तक सपा अस्थायी कार्यालयों से ही बुन्देलखण्ड में अपनी राजनीतिक गतिविधियां चलाती रही है, जबकि यह पार्टी कई बार उत्तर प्रदेश की सत्ता में काबिज हो चुकी है और बुन्देलखण्ड में इसका काफी दबदबा रहा है।

See also  अस्थि विसर्जन के लिए आए परिजनों को मिला खौफनाक मंजर, मैन गेट पर लगा रहा ताला और चोर माल जेवर लेकर हुए फरार -

आम कार्यकर्ताओं की पीड़ा से राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा निर्णय

इस कार्यालय की नींव रखने का विचार दो आम समाजवादी कार्यकर्ताओं की पहल का नतीजा है। इन्होंने अपनी पीड़ा और पार्टी को मजबूत करने के संकल्प के साथ यह प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष रखा था। अखिलेश यादव ने उनकी बात को गंभीरता से समझा और जनपद में स्थायी कार्यालय बनाने की तैयारी शुरू करने का निर्णय लिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झांसी के ग्राम करारी में 3 एकड़ 67 डिसमिल जमीन समाजवादी पार्टी के नाम खरीदकर, बबीना निवासी राहुल यादव को पावर ऑफ अटॉर्नी सौंपी है। इस जमीन पर बुन्देलखण्ड स्तरीय एक भव्य दो मंजिला कार्यालय का निर्माण किया जाएगा।

See also  सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, PAC की 9 कंपनियाँ और 4000 सुरक्षाकर्मी तैनात

कार्यकर्ताओं में उत्साह और राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार

बबीना निवासी राहुल यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भरोसा कर पावर ऑफ अटॉर्नी सौंपी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके भरोसे को कायम रखते हुए एक भव्य कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। इस कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के लिए विशेष सुविधाएं और अन्य कार्यक्रमों के लिए भी अलग से व्यवस्थाएं की जाएंगी।

एक अन्य कार्यकर्ता और छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन यादव (सेमरी) ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपनी यह पीड़ा सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंचाई थी। अखिलेश यादव ने तुरंत पार्टी कार्यालय के लिए जमीन खरीदने के निर्देश दिए, जिसके बाद करारी ओवरब्रिज से पहले यह उपयुक्त जमीन मिल गई। जगमोहन यादव ने कहा कि पार्टी का अपना कार्यालय होने से कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह है और वे राष्ट्रीय अध्यक्ष का हृदय से आभार प्रकट करते हैं।

See also  Agra News: पूर्व मुख्यमंत्री आगरा के विकास के प्रति गंभीर: विनय अग्रवाल

 

See also  एन.यू.जे.आई की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष बने विवेक कुमार जैन
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement