Agra News : दो अलग-अलग जगहों पर विद्युत चिंगारी से करब के गट्ठरों में लगी आग

Sumit Garg
2 Min Read

Agra News : पिनाहट । विद्युत लाइनो से उठी चिंगारियों से पिनाहट मे दो अलग अलग स्थानो पर आग से करब के गठ्ठर जलकर राख हो गये। शनिवार रात करीब एक बजे कस्बा के मुहल्ला मार निवासी विजय भारद्वाज के मकान की छत पर रखे करब के करीब 400 गठ्ठरो मे जर्जर केबिल से उठी चिंगारी से आग लग गयी। छत के ऊपर आग की तेज लपटे उठती देख मुहल्ला मे अफरा तफरी मच गयी। पडोसियो ने जागकर पानी डालकर आग बुझा दी। किन्तु करब के गठ्ठर जलकर राख मे तब्दील हो गये।

मुहल्ला निवासी शनी महेरे ने बताया की करीब चार माह पूर्व एसडीओ पिनाहट को इस जर्जर केबिल की बदलवाने के लिये लिखित शिकायत की थी। किन्तु आज तक नही बदली गयी। इस कारण ये हादसा हुआ है। ये बिजली विभाग की घोर लापरवाही है।

See also  आगरा में सिकंदरा क्षेत्र में फटा सिलिंडर, चार फ्लैट गिरे, चार लोग घायल, देखें तस्वीरें

दूसरी घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे थाना मनसूखपुरा के गांव करकोली मे मोहित मूडोतियां के खेत मे रखी करीब बीस बीघा फसल के 1200 करब के गठ्ठरो मे नलकूप के ट्रांसफार्मर की विद्युत लाइन से उठी चिंगारी से आग लग गयी। आग को ग्रामीणो द्वारा नलकूप चलाकर बूरा दिया गया। किन्तु करब के नाम पर राख ही बची। वही सूचना के करीब एक घण्टे बाद फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक ग्रामीणो ने आग को बुझा दिया। वही एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार पिनाहट कस्बा मे जो आग लगी है। वो विद्युत चिंगारी से नही लगी।लाइन बहुत दूर है। पटाखो से आग लगी है।

See also  Mathura news : लुटेरों ने घर में घुस मारपीट कर लूटे आभूषण, नगदी

See also  UP पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक: सॉल्व पेपर फोन पर भेजा गया, क्रमवार लिखे मिले जवाब
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.