बंद मकानों में करते थे चोरी, दिल्ली के बाद मथुरा में बनाया ठिकाना, पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली

Deepak Sharma
3 Min Read

मथुरा। थाना हाईवे पुलिस की कार्यवाही के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत शिवाशा स्टेट व कृष्णा ओर्चिड कालोनी के अन्दर बन्द मकानों से दिन में लाखों रुपये के जेवरात की चोरी में वांछित 25 हजार रूपये के इनामिया दो अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इनके कब्जे से चोरी गया माल व एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर की बिरामद हुई हैं। बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ मध्य रात्रि को थाना हाइवे क्षेत्र में जयगुरुदेव जूनियर हाई स्कूल के पीछे मजार रोड के पास हुई।

See also  स्मार्ट फुटवियर और एआई के इस्तेमाल से फुटवियर सेक्टर का लीडर बनेगा भारत

पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवाशा स्टेट में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दोनों शितिर चोर मथुरा जंक्शन की ओर जाने वाले रस्ते पर निकल रहे हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सुरेन्द्र जाट पुत्र बलराम सिंह निवासी विनोद नगर मढावली थाना मण्डावली जिला पूर्वी दिल्ली हाल पता गनेश नगर पाण्डव नगर काम्पलेक्स थाना मण्डावली पूर्वी दिल्ली व.घनश्याम वाटला पुत्र रामचन्द्र वाटला निवासी मस्जिद वाली गली दूधिया मन्दिर के पास मौहल्ला पहाडगंज चौकी रम्पुरा थाना रूद्रपुर कोतवाली जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखण्ड) को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से सोने की डबल चैन का हार व एक जोडी सोने के कालों के झाले व 2660 रूपये, हीरे की अंगूठी बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस ने बताया कि हम अपने साथियों देवेन्द्र गुर्जर पुत्र स्वं. सरदार सिंह निवासी ग्राम झुप्पा थाना जेबर जनपद गौतमबुद्ध नगर हाल पता डब्ल्यू जैड 63 सन्तनगर तिलक नगर थाना तिलकनगर पश्चिमी दिल्ली व महेश कुमार पुत्र यादराम निवासी 1136 अटाली नियर लालदास बाबा थाना छायसा जिला फरीदाबाद (हरियाणा) के साथ आई 20 कार की प्लेट को उतारकर उसके स्थान पर दूसरी नम्बर प्लेट लगाकर मथुरा शहर में दिन में मौका मिलने पर बन्द मकान के गेट का ताला तोडकर चोरी करते हैं। चोरी में बरामद माल को आपस में बाटकर उसी से अपना खर्चा चलाते है।

See also  Etah News: विकलांग पप्पन का आधार कार्ड बनाने में समस्या, प्रशासन से मदद की गुहार

सुरेन्द्र जाट एक शातिर चोर है दिल्ली और मथुरा के थानों में करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। अधिकांश मामले दिल्ली के थानों में दर्ज हुए हैं। वहीं अभियुक्त घनश्याम वाटला थाना हाइवे में ही मामले दर्ज हैं।

कार्यवाही करने वाली टी में आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे, रोहन कुचालिया चौकी प्रभारी राधापुरम स्टेट, एसआई सावेज चौधरी, एसआई मिथलेश उपाध्याय थाना हाईवे आदि पुलिसकर्मी थी।

See also  Agra news:दनकसा ग्राम पंचायत में शराब ठेका खोले जाने पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement