इटावा (उत्तर प्रदेश): जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम निलोई में सोमवार की सुबह उस वक्त कोहराम मच गया, जब खेतों के बीच बनी एक कच्ची कोठरी में एक बुजुर्ग का जला हुआ शव बरामद हुआ। इस रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। घटनास्थल पर मिले खून के निशानों ने मामले को संदिग्ध बना दिया है, जिससे पुलिस अब इसे हत्या के नजरिए से देख रही है।
धुएं ने खोला मौत का राज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब आठ बजे ग्रामीण गजराज सिंह की नजर खेतों के बीच स्थित एक कच्ची कोठरी से उठते धुएं पर पड़ी। अनहोनी की आशंका में जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कोठरी के भीतर झांका, तो उनके होश उड़ गए। अंदर गांव के ही 70 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र लालराम का शव आग की लपटों के बीच झुलसा हुआ पड़ा था।
घटनास्थल पर मिले खून के निशान, बढ़ा सस्पेंस
शुरुआत में इसे आग लगने की दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन जब पुलिस और ग्रामीणों ने बारीकी से मुआयना किया तो स्थिति पूरी तरह बदल गई।
-
लकड़ी पर खून: कोठरी के अंदर रखी एक लकड़ी पर खून के गहरे निशान मिले हैं।
-
बाहर फैला रक्त: केवल अंदर ही नहीं, बल्कि कोठरी के बाहर भी जमीन पर खून फैला हुआ पाया गया।
इन साक्ष्यों ने ग्रामीणों और पुलिस को चौंका दिया है। सवाल उठ रहा है कि यदि यह महज आग लगने की घटना थी, तो कोठरी के अंदर और बाहर खून कैसे आया? इन हालातों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की पहले हत्या की गई और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई और फॉरेंसिक जांच
घटना की सूचना मिलते ही जसवंतनगर थाना प्रभारी कमल भाटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल फॉरेंसिक टीम (Dog Squad & Forensic Lab) को बुलाया गया।
“शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।” — कमल भाटी, थाना प्रभारी, जसवंतनगर
परिजनों में शोक, गांव में दहशत
मृतक मुन्नालाल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका इकलौता पुत्र गजराज सिंह खेती-बाड़ी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। परिजनों के मुताबिक, मुन्नालाल की गांव में किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में उनकी इतनी नृशंस हत्या किसने और क्यों की, यह पूरे गांव के लिए एक अनसुलझी पहेली बना हुआ है।
