कस्बे में व्यापारी सम्मेलन का किया गया आयोजन

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

प्रदीप यादव

जैथरा, एटा। क़स्बा जैथरा मे मंगलवार को व्यापारी एकता सम्मेलन सम्पन्न हुआ,जिसकी अध्यक्षता पूर्व चेयर मैन रतनप्रकाश गुप्ता ने की । व्यापारी सम्मेलन मे स्थानीय विधायक श्री सत्यपाल सिंह राठौर व विधायक श्री विपिन वर्मा डेविड ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथ के रूप में उपस्थित दर्ज की।व्यापारी सम्मेलन मे पहले वक्ता के रूप में भूपेंद्र सिंह को आमंत्रित किया,जिसमे उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि व्यापारी ही देश की समृद्धि में बड़ा योगदान करता है, व्यापारी हरेक जाति धर्म के होते हैं।

भाजपा शासन में सुरक्षित माहौल मिला है, तभी से विना डरे अपना व्यवसाय दिनो दिन उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है, पिछली सरकारों मे व्यापारी भयभीत होकर अपना व्यवसाय करता था जबकि आज स्वछंद रूप से अपना व्यवसाय को गति प्रदान किए हुए है।

See also  बरेली: मां ने प्रेमी को परोस दी नाबालिग बेटी, दोनों को 20-20 साल की सजा

निवर्तमान नगर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह चौहान ने अपने सम्बोधन मे कहा कि वैश्य वर्ग का आदिकाल से ही समाज निर्माण में काफी योगदान रहा है, मुगलकाल मे अकबर के खिलाफ जब महाराणा प्रताप ने हुंकार भरी तो इसी वैश्य वर्ग भामाशाह ने दिल खोलकर प्रताप का साथ दिया,उसी का नतीजा आज वैश्य वर्ग अपनी उचाई को छू रहा है।

स्थानीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि आज भाजपा शासन में माफिया थर थर काँप रहे हैं, या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए या फिर जेल के अंदर हैं। इतना साफ स्वच्छ शासन किसी भी सरकार ने नही दिया जो माफियाओ को काल बनकर टूटा हो, तभी तो व्यापारी बिना डरे व्यापार को उचाई दे रहा है। प्रदेश में पहली बार तहसील स्तर पर अलीगंज में महिला थाने का निर्माण कराया जा रहा है। जैथरा कुरावली मार्ग का 36 करोड़ रुपए लागत से चौड़ीकरण कराया जा रहा है। भाजपा सरकार में हर तरफ- हर वर्ग के लिए विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

See also  सरकारी राशन की दुकान का नियम विरुद्ध आवंटन: एटा में मामला

पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने कहा कि दो हजार सत्रह से पहले प्रदेश की स्थिति बड़ी डरावनी थी,यहां व्यापारियों को दिन दहाड़े उठा लिया जाता था, तब व्यापारी सड़को पर भी सुरक्षित नही था,शाम को जब व्यापारी अपनी मेहनत का कमाई अपने घर तक लाना सुरक्षित नही था। आज सुरक्षित माहौल में व्यापार कर रहा है । मैने तो वह दिन भी देखे थे जब जनपद एटा के अलीगंज में बेहद हालात चिंताजनक रहे।

कार्यक्रम के संयोजक अजय गुप्ता ने अपने सफल प्रोग्राम को सुदूर से आए अतिथि गण व नगर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कस्बे की तकदीर और तस्वीर बदलनी चाहिए। नगर वासियों से अपना स्नेह और आशीष देने की अपील की।

See also  इस बाहुबली विधायक ने सिंगर को बनाया अपनी हवस का शिकार, चुनाव प्रचार के लिए बुलाया था, अब मिली 15 साल की जेल

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदीप गुप्ता अलीगंज,हरीश गुप्ता एटा,हुतेन्द्र सिंह जादोंन,रमेश चंद्र गुप्ता एटा,अशोक रतन शाक्य, दिनेश चंद्र गुप्ता अलीगंज, वीरेंद्र वार्ष्णेय एटा, शिवम दीक्षित, नीरज गुप्ता, सचिन भामाशाह, वासु गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

See also  दिल्ली में बसे बृजवासियों के लिए प्रथम भव्य होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment