आगरा में सनसनी: दवा कंपनियों और डॉक्टरों को चूना लगाकर फरार हुआ व्यापारी गिरफ्तार

MD Khan
By MD Khan
2 Min Read
दवा व्यापारी यतेंद्र वार्ष्णेय

आगरा का एक दवा व्यापारी यतेंद्र वार्ष्णेय धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेजा गया है। उसने कई दवा कंपनियों और डॉक्टरों को लाखों रुपये का चूना लगाया था।

आगरा: आगरा के रहने वाले दवा व्यापारी यतेंद्र वार्ष्णेय को धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया गया है। वार्ष्णेय पर आरोप है कि उन्होंने कई दवा कंपनियों और डॉक्टरों को लाखों रुपये का चूना लगाया और फिर लखनऊ फरार हो गया था।

क्या है पूरा मामला?

यतेंद्र वार्ष्णेय कमलानगर का रहने वाला है। वह कई दवा कंपनियों के साथ व्यापार करता था। आरोप है कि उसने इन कंपनियों के साथ-साथ कई डॉक्टरों को भी चेक देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। इनमें डॉ. संजय गुप्ता (न्यूरो सर्जन), डॉ. रोहित बंसल (ॐ डायग्नोज सेंटर), गवेंद्र शर्मा, दीपक गुप्ता, राजीव गुप्ता, ब्रिज गुप्ता और विनोद कुमार खगेश सिंह शामिल हैं।

See also  जिला जज और डीएम ने कारागारों का औचक निरीक्षण किया, बंदियों की स्थिति का लिया जायजा

न्यायालय का फैसला

रोहित बंसल ने जब यतेंद्र वार्ष्णेय के चेक का भुगतान नहीं हुआ तो उन्होंने धोखाधड़ी का मुकदमा दायर किया। यह मुकदमा पिछले तीन साल से न्यायालय में चल रहा था। वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. रवि अरोड़ा, नितिन वर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा और अरविंद मिश्रा ने इस मामले में रोहित बंसल की पैरवी की। अंततः न्यायालय ने यतेंद्र वार्ष्णेय को दोषी करार देते हुए उसे जेल भेज दिया।

See also  प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी पति की हत्या, 6 साल के बेटे ने खोला माँ का राज़
Share This Article
Leave a comment