नरेंद्र वशिष्ठ
फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह सहित कई सांसद और विधायकों ने आज रविवार को पर्यटन एंव संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के कुंजपुरा रोड स्थित आवास पर पहॅुचकर मॉ के निधन पर शोक संवेदना जताई और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय मॉ को अपनी श्रंद्धाजलि दी ।
उन्होनें परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदना जताई । प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह, अलीगढ सांसद सतीश गौतम, विधायक डा. अमित चौहान, विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, विधायक ठा0 मेघश्याम सिंह, विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एससी आयोग के चैयरमैन डा. लाल जी निर्मल, जिला पंचायत अध्यक्ष अलीगढ विजय सिंह, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री तेजपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष आरजेडी अशोक सिंह, पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, ब्लॉक प्रमुख अकराबाद राहुल सिंह, ब्लॉक प्रमुख आशीष सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल राठौर आदि ने भी कैबिनेट मंत्री की मॉ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी अपनी श्रंद्धाजलि दी।
वही राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज में शोकसभा कर महाविद्यालय परिवार ने कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह की मॉ के निधन पर अपना शोक जताया और अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।