कैबिनेट मंत्री ने किया श्रमदान, शहीद की प्रतिमा पर किया नमन

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मजयंती के अवसर पर सोमवार को प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने ब्लॉक अकोला के धनौली की आंबेडकर वाटिका में स्वच्छता अभियान में सहभागिता की।

इस दौरान उन्होंने समस्त परिसर में श्रमदान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को प्रभावी बनाने का आह्वान किया। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री ने गांव अकोला के मिनी स्टेडियम में शहीद सतीश चाहर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों, सिद्धांतों और कार्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकारें पूरा कर रही हैं।

See also  मौसम अलर्ट: अगले कुछ घंटों में आगरा, एटा और फिरोजाबाद में गरज और ओलावृष्टि की आशंका

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान अब जनव्यापी बन चुका है। महात्मा गांधी ने जिस स्वच्छता का नारा दिया था, उसे पूरा करना हमारा संकल्प है। देश में स्वच्छता क्रांति अब जनांदोलन बन चुकी है।

इस मौके पर जिला मंत्री डॉ अंजू सचान, ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान, गंभीर प्रधान, मेघश्याम चाहर, धर्मपाल चाहर, अशोक लवानिया, नागेंद्र चाहर आदि थे।

See also  मैनपुरी में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खूनी अंत: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को पत्थर से कुचलकर मार डाला
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement