घिरोर,
महाराजा अग्रसेन की जन्म जयंती के अवसर पर कस्बे में पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
आपको बताते चलें कि कस्बा घिरोर में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती पर महाराजा की मूर्ति पर पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात बोलते हुए मंत्री ने कहा कि हम सभी को महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों को अपनाना चाहिए। समाज में समरसता और एकता बनाए रखने में महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत आज बहुत जरूरी हैं। उनका शासन द्वापर युग के समय रहा है । अग्रोहा नाम की राजधानी से उनका शासन चलता था। अपने राज्य में आने वाले नए व्यक्ति को एक ईंट और एक रुपया देकर उसे संबल प्रदान किया जाता था । मंच संचालन शिवम गर्ग ने किया। अग्रवाल समाज और अग्रसेन समिति के द्वारा कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत – सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर पंडित जयदेव दीक्षित, भाजपा नेता अनुजेश प्रताप सिंह, चेयरमैन यतेंद्र जैन , चंद्रपाल तोमर, उर्मिला चौहान , डॉ केपी सिंह सेंगर, डॉ पीपी सिंह, भूपेंद्र चौहान, सर्वेश गुप्ता , आलोक गर्ग , रवि प्रकाश गर्ग, संजीव अग्रवाल, आशीष अग्रवाल , मुकेश अग्रवाल , दीपक गर्ग , तरुण अग्रवाल , अनुज अग्रवाल , प्रवीन अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, अभिषेक जैन, रचित अग्रवाल , निखिल अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।