शिवम गर्ग –
घिरोर(मैनपुरी) बनारस में होने जा रहे अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के द्वारा राष्ट्रीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होने के लिए कस्बे में लोगों से आवाह्न किया गया ।
धर्म नगरी बनारस में श्रावण मास के अवसर पर अखिल भारतीय एकता परिषद के द्वारा 5 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे देश से समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे । कस्बा में पहुंचे वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता ने लोगों को सम्मेलन की जानकारी दी । जानकारी देते हुए डॉक्टर सुमंत ने बताया के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के मंत्री रविंद्र जायसवाल होंगे। कार्यक्रम के अगले दिन 6 अगस्त को उनके नेतृत्व में वैश्य एकता परिषद के प्रतिनिधि काशी के में भगवान विश्वनाथ का जलाभिषेक सामूहिक रूप से करेंगे । इस सम्मेलन में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया गया है । इस सम्मेलन में वैश्य समाज को मजबूत बनाने का भी ठोस संकल्प लिए जाएंगे । वहीं समाज में व्याप्त कुरीतियों , अंधविश्वास के विरुद्ध जन जागरण को पैदा करने का कार्य किया जाएगा। साथ ही राजनीति में वैश्य समाज की हिस्सेदारी बढ़े इस पर भी विचार और मंथन किया जाएगा।
इस अवसर पर शिवकुमार शास्त्री, संदीप गुप्ता , संजय गुप्ता, राम जी गुप्ता, रामू गुप्ता , निखिल अग्रवाल, नारायण गुप्ता, अखिल अग्रवाल प्रवीन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।