आगरा में लोधी समाज की चिंतन बैठक, राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग

Jagannath Prasad
3 Min Read

आगरा। अखिल भारतीय लोधी महासभा के तत्वाधान में रविवार को ताजगंज स्थित भूमि गार्डन में समाज की चिंतन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी भोला सिंह लोधी ने की। बैठक में जनपद के विभिन्न स्थानों से आए जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजनों ने सहभागिता की।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जनपद की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लोधी समाज की बहुतायत है। समाज ने हमेशा सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का निस्वार्थ भाव से साथ दिया है। विपरीत परिस्थितियों में भी समाज पार्टी के साथ डटकर खड़ा रहा है।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि मतदान में पोलिंग बूथ पर अग्रणी भूमिका निभाने वाला लोधी समाज, राजनीतिक प्रतिनिधित्व के मोर्चे पर निम्न स्तर पर है। समाज की लगातार उपेक्षा की जा रही है। वर्तमान में किसी भी महत्वपूर्ण पद पर समाज का व्यक्ति नहीं है।

See also  उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया विभाग ने शुरू किया डिजिटल सदस्यता अभियान

समस्त वक्ताओं ने एकस्वर में कहा कि अपने हक के लिए हमें आगे आना होगा। एकजुटता बनाकर समाज की आवाज बुलंद करनी होगी। गांव-गांव जाकर समाज के बीच रायशुमारी कर आगामी निर्णयों की रूपरेखा बनाई जाए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोधी समाज एकजुट होकर अपने प्रतिनिधि को चुनाव मैदान में उतारेगा। इसके लिए गांव-गांव जाकर समाज के लोगों को जागरूक किया जाएगा।

बैठक का संचालन भाजपा नेता बबलू लोधी ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश लोधी, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी, राष्ट्रीय संगठन सचिव अर्जुन सिंह लोधी, मिश्रीलाल लोधी, प्रकाश राजपूत, महावीर वर्मा, बंटू प्रधान, हरिओम लोधी, प्रवीन राजपूत, अनेक सिंह वर्मा, डॉ प्रेमपाल लोधी, हरकिशन लोधी, लाल बहादुर सिंह, केपी सिंह, पृथ्वीराज लोधी, कमल सिंह लोधी, ओमप्रकाश प्रधान, पप्पू लोधी, योगेंद्र लोधी, चंद्रशेखर राजपूत, राजकुमार प्रधान, महाराज सिंह लोधी, डॉ सरला राजपूत, मोहन सिंह पार्षद आदि मौजूद रहे।

See also  दिव्यांगों को मिले रिक्शा और ट्राईसाइकिल- विधायक चौधरी बाबूलाल ने किया वितरण

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय

  • आगामी विधानसभा चुनाव में लोधी समाज एकजुट होकर अपने प्रतिनिधि को चुनाव मैदान में उतारेगा।
  • इसके लिए गांव-गांव जाकर समाज के लोगों को जागरूक किया जाएगा।
  • समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  • समाज की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।
  • समाज के सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किए जाएंगे।

See also  शहीद स्मारक पर ₹20 का टिकट लगाने के निर्णय पर उठे सवाल, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की चुप्पी पर आलोचना
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement