आगरा में जुआ/सट्टा के खिलाफ अभियान, 9 गिरफ्तार, 7 लाख से अधिक रुपए बरामद

MD Khan
By MD Khan
1 Min Read
एसीपी लोहामंडी

आगरा पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जुआ/सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जगदीशपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सेक्टर-4 में जुआ खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 मोबाइल, 1 बाइक और 7 लाख से अधिक रुपए बरामद हुए हैं।

आगरा पुलिस आयुक्त ने जुआ/सट्टा के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पुलिस ने लगातार कार्रवाई की है। पिछले दिनों पुलिस ने कई लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।

थाना जगदीशपुरा पुलिस को सेक्टर-4 में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 10 मोबाइल, 1 बाइक और 7 लाख से अधिक रुपए बरामद हुए हैं।

See also  Etah news अधिवक्ताओं की समस्याओं का कराया जाएगा समाधान-अध्यक्ष हंगामेदार रही बार एसोसियेशन की पहली बैठक

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आगरा पुलिस के इस अभियान से जुआ/सट्टा खिलाने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाईें लगातार जारी रहेंगी।

See also  डॉ. पुनीत गुप्ता ने ओपन हार्ट सर्जरी में बनाया कीर्तिमान, एक साल में 100 सफल केस
Share This Article
Leave a comment