एस.एन. मेडिकल कॉलेज के कैंसर सर्जरी विभाग में 13 किलो का दुर्लभ ओवरी ट्यूमर निकालकर रचा गया कीर्तिमान

Saurabh Sharma
3 Min Read

“ऑंको-सर्जन डॉ.वरुण अग्रवाल एवं डॉ.गौरव सिंह ने दिया सफल ऑपरेशन को अंजाम”

 

आगरा। आगरा का सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज लगातार नए इतिहास रच कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यहां पर जटिल से जटिल ऑपरेशन चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे हैं और मरीजों को राहत दी जा रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज में ऐसे ऑपरेशनों को अंजाम दिया जा रहा है जो दुर्लभ और बेहद कठिन हैं। इसी क्रम में चिकित्सा इतिहास में नया अध्याय लिखते हुए एस.एन.मेडिकल कॉलेज के कैंसर सर्जरी विभाग ने एक असंभव-सी चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा किया। एटा ज़िले की निवासी रुकमनी (45 वर्ष, ग्राम कुसडी, पवास) के पेट से लगभग 13 किलो वज़न का विशाल एवं दुर्लभ ओवरी ट्यूमर निकाला गया।

 

See also  Agra Crime : एत्माउद्दौला पुलिस ने पकड़े दो मोबाइल चोर

मरीज को कई महीनों से पेट में सूजन, तेज़ दर्द, भूख न लगना और चलने-फिरने में कठिनाई जैसी गंभीर समस्याएँ थीं। ट्यूमर का आकार इतना अधिक बढ़ गया था कि उसने आँतो, पेशाब की थैली और अन्य पेट के महत्वपूर्ण अंगों पर दबाव डालना शुरू कर दिया था।

 

ऑंको-सर्जन डॉ.वरुण अग्रवाल ने बताया कि मरीज पहले से ही कई साइकिल कीमोथेरेपी ले चुकी थीं और यह केस बेहद हाई-रिस्क माना जा रहा था। आगरा और आसपास के ज़िलों के कई चिकित्सा केंद्रों ने इस सर्जरी को करने से मना कर दिया था। अंततः मरीज एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा के कैंसर सर्जरी विभाग में पहुँची, जहाँ उनकी Cytoreduction Surgery (साइटोरिडक्शन सर्जरी) की गई।

 

यह अत्यंत जटिल और लंबा ऑपरेशन दिनांक 2 सितम्बर 2025 को सम्पन्न हुआ। सर्जरी का नेतृत्व अनुभवी कैंसर सर्जन डॉ. वरुण अग्रवाल एवं डॉ.गौरव सिंह ने किया। कई घंटों तक चले इस ऑपरेशन में टीम वर्क और आधुनिक शल्य तकनीक की उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत की गई।

See also  खेरागढ़: बारिश में सरकारी स्कूल की छत गिरी, टला बड़ा हादसा

 

सर्जिकल टीम में उनके साथ डॉ.वर्षा (JR-3), डॉ.ईशान (JR-2), डॉ.नमन (JR-1) तथा एनेस्थीसिया टीम में डॉ.अर्चना अग्रवाल, डॉ.दीपिका, डॉ.सालू, डॉ.विकास और डॉ.वैभव का भी अमूल्य योगदान रहा।

 

डॉ.अग्रवाल ने कहा कि इतने बड़े आकार के ट्यूमर में Cytoreduction Surgery बेहद चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन टीम व मरीज के सहयोग से यह सफलता संभव हो सकी। फिलहाल मरीज की स्थिति स्थिर है और वह स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं।

 

सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.प्रशांत लवानियां ने सर्जरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की उपलब्धियाँ विभाग की मेहनत और समर्पण का प्रमाण हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी कॉलेज की कैंसर सर्जरी टीम इसी प्रकार नई ऊँचाइयाँ हासिल करती रहेगी।

See also  साध्वी ऋतंभरा ने की ‘सनातन बोर्ड’ के गठन की मांग, वक्फ संपत्तियों पर साजिश नाकाम करने की अपील

 

एस.एन.मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) प्रशांत गुप्ता ने पूरी सर्जरी एवं एनेस्थीसिया टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल कॉलेज बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है और इससे चिकित्सा जगत में आगरा की पहचान और भी ऊँची हुई है।

See also  जिला स्तरीय सिटी लेवल कमेटी की बैठक आयोजित, विकास कार्यों पर जोर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement