अलीगंज,एटा- बोर्ड परीक्षाओं के बीच अलीगंज के एक विद्यालय में परीक्षार्थियों ने परीक्षा प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। परीक्षार्थियों का कहना है कि उनको 40 मिनट उपरान्त कॉपियां दी गई तथा परस्पर कक्षाओं में परिवर्तिन किया गया, जिससे उनकी परीक्षाएं ठीक ढंग से नहीं हो सकी। परीक्षार्थियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सम्बोधित शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा है। एसडीएम ने जांच के आदेश दिए है।
बोर्ड परीक्षाओं के प्रथम दिन हिन्दी का पेपर था। परीक्षार्थी समय के अनुसार परीक्षा केन्द पहुंचे। अलीगंज क्षेत्र के ग्राम बिथरा पर एसकेडी स्कूल में परीक्षा केन्द्र बना था। इस केन्द्र पर तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के परीक्षार्थी पहुंचे। परीक्षार्थियों का कहना है कि उनको 40 से 50 मिनट तक देर से कॉपियां मिली। परीक्षार्थियों का कहना है लगातार कमरों को बदला जा रहा था इसके कारण यह समस्या पैदा हुई। परीक्षार्थियों ने बताया कि समय बर्बाद होने के कारण उनकी परीक्षा ठीक ढंग से नहीं हो पाई और पेपर अधूरा रह गया।
उपजिलाधिकारी विपिन कुमार का कहना है कि सिटिंग प्लान में गडबडी होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। इसके लिए जांच टीम गठित कर दी गई है। जांचोपरान्त कार्यवाही की जाएगी।
शिकायती पत्र देने वाले परीक्षार्थियों में गौरव, अनिकेत, विशाल, सुरजीत, अनुज शाक्य, अंशुल सहित आदि मौजूद रहे।
40 मिनट तक परीक्षा कॉपी न मिलने से परीक्षार्थी नाराज डीआईओएस को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

Leave a Comment