लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टरों एवं सब इंस्पेक्टरों को विभिन्न थानों एवं चौकियों में तैनाती दी गई है। पुलिस कप्तान ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए क्राइम इंस्पेक्टर्स के तबादले कर दिए हैं।
ट्रांसफर की चपेट में सब इंस्पेक्टर भी आए हैं, जिसके चलते दरोगाओं को भी इधर से उधर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर राजेश सिंह को अब डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है।