गोंडा। लापरवाही पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए पुलिस अधीक्षक ने इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक के अलावा एक उप निरीक्षक तथा महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने 12 अगस्त एवं 30 सितंबर को थाने का जब औचक्क निरीक्षण किया था तो थाने के अभिलेख अधूरे मिले थे। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने लापरवाह इंस्पेक्टर एवं एक उपनिरीक्षक के अलावा महिला सिपाही पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया है। इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज, उप निरीक्षक बब्बन सिंह एवं महिला सिपाही रजनी रावत कप्तान की निलंबन की कार्यवाही की चपेट में आए हैं।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया है कि इसी साल की 12 अगस्त एवं 30 सितंबर को जब उन्होंने इटियाथोक थाने का औचक्क निरीक्षण किया था तो छानबीन के दौरान थाने के अभिलेख अधूरे पाए गए थे। पुलिस अधीक्षक को आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में भी पुलिसकर्मियों की लापरवाही मिली थी। शिकायत रजिस्टर में फीडबैक कॉलम भी नहीं बनाया गया था।
जबकि आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस बाबत इंस्पेक्टर को कई बार निर्देशित भी किया गया लेकिन वह अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने में लग रहे। ऐसा ही रवैया निलंबित किए गए दरोगा बब्बन सिंह एवं महिला आरक्षी रजनी रावत ने भी अपनाये रखा था और वह अपनी मर्जी से थाने का कामकाज चलाने में लगे हुए थे।