दबंगों की निर्मम पिटाई से गाड़ी मैकेनिक की हुई मौत, तीन दिन से अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा था गाड़ी मैकेनिक

Jagannath Prasad
3 Min Read

परिवारजनों ने अवैध कब्जा करने से रोकने पर हत्या का लगाया आरोप

आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र अंतर्गत प्रताप प्लाजा में बीते 4 मई को दबंगों की निर्मम पिटाई से घायल हुए गाड़ी मैकेनिक ने तीन दिन तक जिंदगी मौत से जूझने के बाद बीती रात्रि दम तोड़ दिया।Screenshot 2024 05 08 16 54 12 64 7352322957d4404136654ef4adb64504 दबंगों की निर्मम पिटाई से गाड़ी मैकेनिक की हुई मौत, तीन दिन से अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा था गाड़ी मैकेनिक
बताया जाता है कि नेम सिंह पुत्र इंस्पेक्टर सिंह, थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में शांति प्लाजा के सामने प्रताप पैलेस स्थित फ्लैट में रहता था। बीते 4 मई को उसके फ्लैट पर आकर गजेंद्र सोनी पुत्र दिनेश सोनी ने अपने साथी रामू के साथ मिलकर नेम सिंह से गाली गलौज शुरू कर दी। नेम सिंह को फ्लैट खाली करने के लिए धमकाया गया। नेम सिंह ने फ्लैट खाली करने से इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों दबंगों का कहर नेम सिंह पर जमकर बरपा। जमीन कर गिराकर लात घूंसों से जमकर पीटा। उसे अधमरी हालत में छोड़कर मौके से भाग निकले। घटना के काफी देर बाद नेम सिंह जब होश में आया तो परिचितों को बुलाया। परिचितों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा घायल नेम सिंह को एसएन में भर्ती करवाया। गंभीर अवस्था में इलाज के दौरान नेम सिंह ने बीते सोमवार रात्रि को दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा पंचनामा भरने के उपरांत मंगलवार को लाश का पोस्टमार्टम हुआ। नेम सिंह की मौत की खबर जगदीशपुरा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। पोस्टमार्टम गृह से उसकी लाश को जैसे ही जगदीशपुरा क्षेत्र में लाया गया, मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। हालातों को भांपते हुए पुलिस द्वारा लाश को मौके पर नहीं उतरने दिया गया। इसके बाद मृतक की लाश को उसके मूल घर गांव लहरा, सोरन जनपद कासगंज में ले जाया गया। मृतक की पत्नी रजनी ने बताया कि उसके पति का दबंगों द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था। 3 माह पूर्व भी उनको फ्लैट खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी मिली थी। जिस फ्लैट में वह रहते थे, उस पर गजेंद्र सोनी और उसके परिवारजनों की काफी समय से निगाह थी।Screenshot 2024 05 08 16 53 53 61 7352322957d4404136654ef4adb64504 दबंगों की निर्मम पिटाई से गाड़ी मैकेनिक की हुई मौत, तीन दिन से अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा था गाड़ी मैकेनिक फ्लैट में रहने वाले अन्य लोगों पर भी फ्लैट खाली करने का दवाब बनाया जाता था। पति नेम सिंह ने हमेशा उनकी बातों का विरोध किया था। उनका विरोध करना दबंगों को नागवार गुजर रहा था। पति को रास्ते से हटाने के लिए ही मारपीट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। रजनी ने बताया कि थाना जगदीशपुरा में पूर्व में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज हो चुका है। पुलिस द्वारा मुकदमा में मारपीट की मामूली धाराएं दर्ज की गई हैं। पुलिस अधिकारियों से घटना का संज्ञान लेकर दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

See also  विद्युत कटौती के विरोध में कैंट बिजली घर पर किया प्रदर्शन

इनका कहना है
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
आनंदवीर सिंह-थाना प्रभारी, जगदीशपुरा

See also  नियमों को ताक पर रखकर बिना लाइसेंस के खुलेआम बेचा जा रहा दूषित मांस ?
Share This Article
Leave a comment