Agra News (किरावली)। थाना किरावली क्षेत्र में तेज गति से दौड़ती एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायल लखनऊ के रहने वाले हैं। एक घायल की स्थिति बहुत नाजुक थी, जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह हादसा आगरा ग्वालियर हाईवे पर किरावली कस्बे में रुनकता चौराहे पर हुआ। वैगनआर कार नंबर यूपी 32 जीसी 1165 में सवार चार युवक भरतपुर की ओर जा रहे थे। चौराहे पर खड़े ट्रक संख्या डीएल1एमबी 0112 में यह कार जा घुसी। कार सवार चारों युवकों गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॊलेज की इमरजेंसी में भेजा गया है। इनमें से एक दिनेश गुप्ता की अस्पताल में मौत हो गई।
घायल युवक सुमित पुत्र उमा शंकर (38 वर्ष) दिनेश गुप्ता (38 वर्ष), अंकित पुत्र प्रदीप कुमार टंडन हैं। एक घायल अभी अज्ञात है। चारों लखनऊ के निवासी बताए गए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने माना है कि संभवतः कार का पिछला टायर फटने से यह हादसा हुआ।
एक घायल ने दम तोड़ा
वैगनआर के ट्रक से टकराने की दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दिनेश गुप्ता नामक युवक की मौत हो गई है। दिनेश गुप्ता को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल काॊलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तीन अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।