लूट एवं अन्य आरोप कें तहत विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावी छेत्र ज्ञानेंद्र राव नें 6 कें विरुद्ध मुकदमा दर्ज करनें कें आदेश थानाध्यक्ष सिकन्दरा को दियें।
मामलें कें अनुसार वादी मुकदमा राजेश कुमार वर्मा निवासी सेक्टर 3 बी आवास विकास कॉलोनी सिकन्दरा नें अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि, उसकें भाई सतीश कुमार वर्मा 14 सितम्बर 23 की रात्रि 8,30 बजें करीब अपनी पैथोलॉजी लैब से अपनी कार कें माध्यम से घर आ रहें थें, उनकें साथ उनका मित्र सैफ अली भी थें,
रास्तें में मामा फ्रेंकी चिकिन हाउस करकुंज रोड से मोमोस खरीद रहें थें, उसी दौरान महिंद्रा कार से आयें लोगों नें गाली गलौज करतें हुये कार हटाने को कहा, विरोध पर उन्होनें जमीन पर गिरा लात घूंसे डंडे से मारपीट कर उनकीं कार को भी तोड़ दिया, वह भाई की जेब में रखें 3200 रुपयें एवं गलें से सोनें की चेन लूट ली, वादी कें प्रार्थना पर ललित भाटिया,संजय भाटिया एवं अन्य कें विरुद्ध मुकदमा दर्ज कें आदेश पर थाना सिकन्दरा कें विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ।