चेयरमैन के भाई पर मुकदमा दर्ज, जैथरा पुलिस का सख्त संदेश— चाहे कोई कितना भी रसूखदार हो या आम आदमी, कानून सभी के लिए एक समान

Pradeep Yadav
2 Min Read

जैथरा,एटा। नगर पंचायत जैथरा के चेयरमैन के भाई पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर स्पष्ट कर दिया है कि रसूख और रुतबे के आगे कानून नहीं झुकने वाला। पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, चेयरमैन विवेक गुप्ता के चचेरे भाई आशू गुप्ता के खिलाफ ट्रक चालक से मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी के प्रकरण की जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर जैथरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

See also  7 फीट लंबे मगरमच्छ को वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस और यूपी वन विभाग ने किया रेस्क्यू!

थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोई कितना बड़ा रसूखदार है या किस परिवार से है, इससे पुलिस का काम नहीं रुकता।

जैथरा में पुलिस की इस कार्रवाई को लोगों ने कानून-व्यवस्था की मजबूती के रूप में देखा। नगर के लोगों ने कहा कि यह कदम उन लोगों के लिए करारा संदेश है जो सत्ता और पद के नाम पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं।

विदित हो कि शुक्रवार सुबह समय करीब 10:00 बजे ट्रक चालक अजीत निवासी कैल्ठा बस स्टैंड से गुजर रहा था। तभी आरोपी आशू गुप्ता ने उसके साथ गाली गलौज और हाथापाई करने लगा। आरोपी की रंगबाजी से आहत होकर ट्रक चालक ट्रक लेकर वहां से अलीगंज की तरफ निकल आया। आशू गुप्ता ने अपने साथियों के साथ बाइक से ट्रक का पीछा किया और ओवरटेक कर ट्रक के आगे बाइक खड़ी कर दी और उसे रोक कर गाली-गलौज करने लगा। जब तक ट्रक चालक कुछ समझ पाता तब तक उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। पूरी घटना ट्रक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जो अब चेयमैन के चचेरे भाई की खुली गुंडई के रूप में प्रचारित हो रही है।

See also  मालती मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज में चलाया गया मिशन शक्ति अभियान
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement