आगरा (पिनाहट)। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ताल की पार की विवाहिता महिला ने ससुरालीजन पति और ससुर पर अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं मारपीट कर घर से बाहर निकलने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की जिस पर पुलिस ने दहेज को भी आरोपी पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहरश्री निवासी मोहल्ला ताल की पार कस्बा पिनाहट का ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व परिजनों ने मनोज पुत्र राम भरोसी निवासी मोहल्ला जाटव टूला कस्बा बाह के साथ दान दहेज देकर धूमधाम से की थी। शादी के बाद एक बच्चे को भी जन्म दे चुकी है। मगर दहेज लोभी पति मनोज एवं ससुर राम भरोसी अतिरिक्त दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करते चले आ रहे थे। आए दिन गाली गलौज कर मायके से पिता से अतिरिक्त दहेज 2 लाख रुपए की मांग की आ रही थी। विरोध करने पर जमकर मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था। अतिरिक्त दहेज नहीं लाने पर आरोपी पति और ससुर ने पीड़ित महिला मोहरश्री को उसके बच्चे सहित घर से बाहर निकाल दिया। वापस आने पर बच्चे सहित जान से मारने की धमकी दी गई। जिस पर पीड़ित विवाहिता महिला अपने मायके पिनाहट मोहल्ला ताल की पार पहुंची और परिजनों को मामले से अवगत कराया।
मायके परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता महिला की शिकायत प्रार्थना पत्र के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने दहेज लोभी पति मनोज और ससुर राम भरोसी के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी और दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।