आगरा, किरावली। थाना क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने व बाद में रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता वर्षा सोलंकी पुत्री तेजवीर सोलंकी निवासी ग्राम अंगूठी, विचपुरी, आगरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ओमवीर पुत्र बंगाली निवासी ग्राम बसैया, जैगारा, किरावली ने पिछले तीन वर्षों तक शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत संबंध बनाए। दोनों परिवारों की रजामंदी से सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन बीते दो माह से आरोपी रिश्ता तोड़ने की धमकी दे रहा है।
पीड़िता ने पहले इस मामले की शिकायत थाना जगदीशपुरा में दर्ज कराई थी, जहां मुकदमा संख्या 366/25 धारा 69 बीएनएस में दर्ज है। लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और फरार चल रहा है।
आरोप है कि 5 अगस्त 2025 को जब वह किरावली से अछनेरा की ओर जा रही थी तभी रास्ते में आरोपी ओमवीर मिला और उसने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद मौके से भाग गया।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।