मानव शर्मा को आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला: सास और साली की जमानत पर सुनवाई 15 अप्रैल तक टली

MD Khan
By MD Khan
2 Min Read

आगरा: मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में आरोपित उनकी सास श्रीमती पूनम शर्मा और साली कु. नी शु की जमानत पर सुनवाई 15 अप्रैल तक के लिए टल गई। यह मामला थाना सदर बाजार में दर्ज एक अत्यधिक चर्चित घटना से संबंधित है, जिसमें वादी नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपने पुत्र मानव शर्मा को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है।

इस मामले में वादी के अधिवक्ता दीपक कुमार शर्मा ने प्रति शपथ पत्र दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिस पर जिला जज ने जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई 15 अप्रैल के लिए निर्धारित की।

See also  पंडित भृगुनाथ चतुर्वेदी कॉलेज, बड़हलगंज गोरखपुर में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

वीडियो के माध्यम से आत्महत्या की धमकी

मानव शर्मा ने अपनी आत्महत्या से पूर्व एक वीडियो बनाया था, जिसे इंटरनेट पर डालकर उसने अपनी स्थिति और आत्महत्या के कारणों को सबके सामने रखा था। इस वीडियो ने समाज को झकझोर कर रख दिया। वादी नरेंद्र कुमार शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी निकिता, ससुर निपेन्द्र कुमार शर्मा, सास श्रीमती पूनम शर्मा, साली कु. नी शु और रिया ने मिलकर मानव शर्मा को आत्महत्या करने के लिए विवश किया था।

जमानत पर सुनवाई और अदालती प्रक्रिया

मानव शर्मा के आत्महत्या के आरोप में मृतक की सास श्रीमती पूनम शर्मा और साली कु. नी शु को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा था। दोनों आरोपित 15 मार्च से जेल में निरुद्ध हैं। आज इस मामले में उनकी जमानत पर सुनवाई होनी थी, लेकिन वादी के अधिवक्ता द्वारा शपथ पत्र दाखिल करने के लिए समय मांगने पर अदालत ने सुनवाई 15 अप्रैल तक के लिए टाल दी।

See also  फतेहपुर सीकरी में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां

गिरफ्तारी और जमानत की प्रक्रिया

मृतक की पत्नी और ससुर को भी पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया था। हालांकि, इस समय उनकी तरफ से कोई जमानत प्रार्थना पत्र अदालत में प्रस्तुत नहीं किया गया है।

See also  जैथरा नगर पंचायत में खोखा विवाद: रोजी-रोटी पर संकट, प्रशासन की बेरुखी
Share This Article
Leave a comment