फतेहपुर सीकरी: बारात में दूल्हे को जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Fatehpur Sikri: Groom Threatened with Murder During Wedding Procession, Case Registered Against Accused

Shamim Siddique
2 Min Read
फतेहपुर सीकरी: बारात में दूल्हे को जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

फतेहपुर सीकरी: फतेहपुर सीकरी के ग्राम चुरियारी में एक बारात के दौरान दूल्हे को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ग्राम चुरियारी निवासी सत्य प्रकाश की पुत्री का विवाह 16 जनवरी को खैरागढ़ के ग्राम लल्लूपुरा निवासी अरुण के साथ तय था. अरुण अपनी बारात लेकर चुरियारी पहुंचे थे. सत्य प्रकाश ने पुलिस को दी गई तहरीर (लिखित शिकायत) में बताया कि जब उनकी बेटी की बारात की चढ़ाई हो रही थी, तभी गांव का ही डालचंद का पुत्र रवि, दो अन्य युवकों के साथ हाथ में तमंचा (पिस्तौल) लेकर दूल्हे की बग्घी पर पहुंचा.

See also  यूपी में 112 हेल्पलाइन की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा: एक लाख से अधिक लोगों ने 112 पर की फोन कॉल, 51 हजार से अधिक मामलों में की मदद

शिकायत के अनुसार, रवि ने तमंचा तानते हुए दूल्हे अरुण को धमकी दी कि अगर उसने शादी की या मंडप के नीचे बैठा, तो उसे जान से मार दिया जाएगा. इस धमकी से पूरी बारात में हड़कंप मच गया. अंधेरे का फायदा उठाकर रवि अपने साथियों सहित मौके से फरार हो गया.

समझौते का प्रयास विफल

घटना के बाद, सत्य प्रकाश ने आरोपी रवि के पिता डालचंद से फोन पर बात की. डालचंद और उनके परिवार वालों ने सत्य प्रकाश से कहा कि वे अपनी बेटी की शादी संपन्न करा लें और सुबह इस बारे में बात करेंगे. बेटी की विदाई के बाद, सत्य प्रकाश अपने परिजनों के साथ आरोपी रवि के परिवार वालों से बात करने गए, लेकिन उनके बीच कोई संतोषजनक बात नहीं हो पाई और मामला बढ़ने की स्थिति बन गई.

See also  इस दरिंदे को दौड़ाकर पुलिस ने मारी गोली, ये थी वजह

चौमा शाहपुर चौकी इंचार्ज अनुज शर्मा ने बताया कि आरोपी रवि के खिलाफ अभियोग (FIR) दर्ज कर लिया गया है और उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है.

See also  होराइजन कंपटीशन स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव: एक रंगारंग समारोह
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement