आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनायें शिवरात्रि और होली का त्यौहार

आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनायें शिवरात्रि और होली का त्यौहार

Jagannath Prasad
1 Min Read

आदर्श पुलिस चौकी में सीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई शांति बैठक

जलेसर। आगामी महाशिव रात्रि और रंगों के पर्व होली तथा ईद के त्यौहार को शान्ति पूर्वक,आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाये। किसी प्रकार का द्वेषभाव न रखें। उक्त उदगार पुलिस उपाधीक्षक कृष्णमुरारी दोहरे ने शुक्रवार को नगर की निधौलीकलां चौराहा स्थित आदर्श पुलिस चौकी पर आयोजित शान्ति बैठक में व्यक्त किए गये।

सीओ कृष्णमुरारी दोहरे ने कहा कि महाशिव रात्रि के मौके पर काफी कांवड़ यात्राएं निकलेंगी। इसलिए युवा बाइक आदि वाहन तेजी के साथ न चलायें। कांवडियों का सम्मान करें। इसी तरह रंगों के पर्व होली को भी हर्षोल्लास के साथ मनायें। ईद के त्यौहार पर भी गिले शिकवे दूर कर एक दूसरे के गले मिले। किसी भी आशंका अथवा संदिग्ध लोगों को देखने पर तत्काल अवगत कराएं।

See also  आगरा: योगी सरकार के नियमों को ठेंगा, रकाबगंज में अवैध वसूली का विरोध करने पर ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई!

शान्ति बैठक में- निरीक्षक अपराध आदेश यादव, चौकी प्रभारी राजेश कुमार शर्मा, सिटी इन्चार्ज चन्द्रशेखर त्रिपाठी,सत्यराम यादव,आरसी गौतम,अभिलाख सिंह, संजय जादौन, दीपेन्द्र सिंह,सतेन्द्र सिंह जादौन, जेपी सिंह,एनुल हक़,आमिर खान आदि अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

See also  ETAH NEWS: पुलिस के लिए सिरदर्द बनी गुमटी, कार्यवाही की तैयारी
Share This Article
Leave a comment