कागारौल । रविवार को गहर्रा की प्याऊ स्थित बी.आर. गार्डन में चाहर खाप के तत्वाधान में जाट होली मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया l जिसमें समस्त सरदारी ने समाज के महापुरुषों से प्रेरणा लेकर एकजुट होकर समाज को एक सूत्र में बांधने का संकल्प लिया l कार्यक्रम में पधारे अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामअवतार पलसानिया ने समाज की समस्त सरदारी से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने एवं समाज के महापुरुषों की गौरव गाथा से प्रेरणा लेकर समाज को एकजुट होने का आवाहन किया l कार्यक्रम के अध्यक्ष सेवानिवृत एडिशनल कमिश्नर यादराम वर्मा जी ने कहा कि चाहर खाप समस्त जाट समाज को एकजुट होने का जो कार्य कर रही है। वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है l होली मिलन समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा कर रहे हैं लोगों को सम्मानित किया गया l जिसने प्रमुख रूप से कोरोना काल में कोरोना वैक्सीन का सबसे पहले मानव परीक्षण कराने वाले पाली निवासी कोरोना वॉरियर ऋषि जाट और बॉक्सर रामू जाट को सम्मानित किया । कोरोना वॉरियर दोनो भाइयों को केंद्र सरकार ने राष्ट्र सम्मान स्वरूप चौमा शाहपुर से मंडी मिर्जा खां मार्ग का नाम दोनो भाइयों के नाम से कर दिया है।
वरिष्ठ इतिहासकार डॉ सुरेंद्र सिंह ने रामकी चाहर को ब्रज क्षेत्र का गौरव बताते हुए सनातन संस्कृति का सच्चा रक्षक बताया एवं उनके मार्ग पर चलने का आवाहन किया l कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर यशपाल चाहर एवं अध्यक्षता यादराम वर्मा जी ने की l खाप के संयोजक डॉक्टर सुरेश चाहर ने होली मिलन समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का अभिवादन किया l खाप के संरक्षक रनवीर सिंह चाहर ने कहा कि समाज को अपने स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए एक नजर खेत पर एक नजर दिल्ली पर रखनी चाहिए l इस दौरान चाहर खाप ने वीर रामकी चाहर के नाम के कैलेंडर का भी विमोचन किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर सुरेश चाहर, राष्ट्रीय संत हरीयोगी जी महाराज, खाप संरक्षक उदयवीर सिंह B.O, रणवीर सिंह , कैप्टन उम्मेद सिंह चाहर, लेखराज मास्टर, बच्चू सोलंकी प्रधान, चौधरी अजीत सिंह, शैलेंद्र नरवर, मयंक खिरवार, किसान नेत्री सावित्री चाहर, मोनू चाहर, डॉ प्रमोद चाहर, जयप्रकाश चाहर, यदुवीर चाहर मास्टर बीरी सिंह, रामवीर सूबेदार, चौधरी अजीत सिंह, मास्टर बीरी सिंह, बच्चू सिंह नेताजी, महताब सिंह अनिल चाहर, नरेंद्र चाहर, पवन चाहर, प्रभात चाहर, पुष्पेंद्र चाहर, सुभाष पहलवान , राहुल चहर ,सचिन चाहर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे l