घिरोर, मैनपुरी – हवलदार से असिस्टेंट कमांडेंट बनने पर परिजनों में खुशी का माहौल है। वहीं कस्बे में लोगों ने जोरदार स्वागत – सम्मान किया।
मूल रूप से मैनपुरी के निवासी रत्नेश शर्मा पुत्र मोहनलाल शर्मा जो कि असम राइफल में हवलदार की पोस्ट पर थे बीते 14 जून को इंडियन मिलिट्री से पासआउट होकर हवलदार से असिस्टेंट कमांडेंट बन गए उनकी यह पद प्राप्त करने पर परिजनों में खुशी का माहौल है।
बुधवार को नगर में अपनी सभासद बहन राधा शर्मा पत्नी उपेंद्र शर्मा से रत्नेश मिलने पहुंचे । उसके बाद सभी सभासदों और चेयरमैन ने अपने कैंप कार्यालय पर असिस्टेंट कमांडेंट रत्नेश शर्मा का जोरदार स्वागत – सम्मान किया । चेयरमैन ने मिष्ठान खिलाकर रत्नेश शर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दीं । मौजूद लोगों ने भारत माता की जय और वन्देमातरम का उद्घोष किया।
इस अवसर पर सभासद दुरविन शाक्य , विपिन कुमार , सरिता जैन , अंकुश चक , श्रेयांस जैन , विप्लव जैन , सत्यवीर शर्मा , राहुल शाक्य , सुरजीत जैन सहित सभी लोगों ने रत्नेश शर्मा को बधाई दी ।