आगरा (खेरागढ़) – कस्बा खेरागढ़ में दीनानाथ डेंटल क्लीनिक के निकट नवीन प्रतिष्ठान परफैक्ट प्लानर एंड इंजिनियर का उद्घाटन खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा फीता काटकर किया गया।
खेरागढ़ कस्बे के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित दीनानाथ पाठक कंपाउंडर के पौत्र सिविल इंजीनियर प्रवीण कुमार पाठक ने खेरागढ़ में अपने नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ खेरागढ़ कस्बा स्थित गंगा विहार कॉलोनी में किया है। जिसमें वह 2D व 3D में घर, मॉल, लॉज के वास्तु के अनुसार नक्शे,कॉलोनी लेआउट प्लानिंग,इंटीरियर डिजाइन,सुपरविजन इत्यादि का कार्य किया जाएगा।
कंपाउंडर साहब के पौत्र इंजीनियर प्रवीण कुमार पाठक ने बताया कि दादा जी ने अंतिम समय तक समाज की सेवा की और अब यह जिम्मेदारी हमारे परिवार की है कि हम उनकी इस सेवा भावना को आगे बढ़ाएँ। इस नवीन प्रतिष्ठान परफैक्ट प्लानर एंड इंजिनियर का उद्घाटन हमारे दादाजी के सम्मान और समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है, ताकि हम खेरागढ़ क्षेत्र के लोगों को बेहतर प्लानिंग और वास्तु शास्त्र के अनुसार मकान,दुकान, ऑफिस, शॉपिंग मॉल इत्यादि के नक्शा एवं निर्माण सेवाएँ प्रदान कर सकें।
इस दौरान महेश चंद्र पाठक, सुरेश चन्द्र पाठक, दिनेश पाठक,मुकेश पाठक, डॉ अभिषेक पाठक, डॉ आदित्य पाठक, डॉ विनय पाठक, डॉ उमा शर्मा, डॉ राखी शर्मा, डॉ सूर्यप्रकाश, डॉ मोहिनी, डॉ पूजा ,डॉ शुभम, डॉ अमित, इंजीनियर प्रदीप दीक्षित, इंजीनियर अभय शर्मा, इंजीनियर सुनीत पाठक,समाजसेवी माधव गर्ग,वासुदेव प्रसाद शर्मा,सुमित गर्ग पत्रकार, डॉ राहुल राघव इत्यादि मौजूद रहे।