जिलाध्यक्ष जय सिंह राणा ने की तैयारियों की समीक्षा
अंबेडकर नगर | आगामी विधानसभा उपचुनाव की तिथि जैसे-जैसे समीप आ रही है सभी पार्टियों द्वारा अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है | लगभग सभी पार्टियों के प्रमुख नेता इन दोनों कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं | इसी के साथ विधानसभा चुनाव में कटहरी से पहली बार ताल ठोक रही आजाद समाज पार्टी भी ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है |
कटेहरी में दूसरी बार गरजेंगे चंद्रशेखर
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में दूसरी बार जनसभा करने के लिए आ रहे हैं, इससे स्पष्ट हो जाता है कि चंद्रशेखर रावण उपचुनावों को किस तरह से देख रहे हैं | पहली बार जब चंद्रशेखर रावण ने कटहरी में जनसभा की थी तब शायद उनको भी यह अनुमान नहीं रहा होगा कि इतना भारी जन समर्थन उनको देखने को मिलेगा |पहली जनसभा में उमड़े जन सैलाब ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया था कि इस बार आजाद समाज पार्टी कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों की चिंता को अवश्य बढ़ाएगी |
युवाओं का झुकाव चंद्रशेखर की तरफ
समाज के अनुसूचित जाति, जनजाति के युवाओं के साथ ओबीसी युवाओं का भी झुकाव चंद्रशेखर की पार्टी भीम आर्मी की तरफ देखने को मिल रहा है | यह स्पष्ट संकेत है कि यदि पुरानी परिपाटी पर अन्य पार्टियां चुनाव लड़ती रही तो निश्चित तौर पर उनको नुकसान उठाना पड़ेगा | आगामी विधानसभा उपचुनाव में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है, ऐसे में यदि युवाओं का ऐसा ही झुकाव बना रहा तो निश्चित तौर पर आजाद समाज पार्टी का ग्राफ बढ़ने वाला है |
सैकड़ो की संख्या में युवा ज्वाइन करेंगे पार्टी
चंद्रशेखर के आगमन के दौरान सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने आजाद समाज पार्टी ज्वाइन करने का फैसला लिया है| जिसमें दर्जनों की संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान शामिल हैं | इसकी जानकारी जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी जय सिंह राणा ने दी | उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन के दौरान पार्टी ज्वाइन करने वाले लोगों की सूची तैयार कर ली गई है और अभी इसमें दो दर्जन से अधिक नाम बढ़ने की संभावना है |
युवाओं का झुकाव अन्य प्रत्याशियों की बढ़ाएगी धड़कन
जिस प्रकार से समाज के विभिन्न तबके से जुड़े हुए युवाओं का झुकाव आजाद समाज पार्टी की तरफ देखने को मिल रहा है, वह निश्चित तौर पर अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों की चिताओं को बढ़ाने वाला है | पार्टी के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर आजाद समाज पार्टी द्वारा प्रत्येक दिन विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उम्मीद से अधिक भीड़ देखने को मिल रही है | यह भीड़ कितनी वोटो में कन्वर्ट हो पाती है यह आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इतना तो स्पष्ट है कि इस उपचुनाव में पार्टी का ग्राफ बढ़ने वाला है |