फतेहपुर सीकरी में मौसम का बदला मिजाज, आकाशीय बिजली से लाल दरवाजा स्थित मंदिर की गुंबद क्षतिग्रस्त

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

मौसम के बदलते मिजाज को देख किसान हुआ चिंतित

जगन प्रसाद

आगरा (फतेहपुर सीकर)। मंगलवार की शाम से मौसम ने एकदम करवट ली तेज हवा के साथ पानी की बौछार ओले व आकाशीय बिजली चमकने से खेतों में गेहूं सरसों की खड़ी फसलों के कारण किसान चिंतित हो गए। तेज हवाओं के चलते गेहूं की खड़ी फसल भी बालियां खेतों में गिर गई। हवा का रुख इतना तेज था कि लाल दरवाजा स्थित प्राचीन पोखर के पास महादेव मंदिर की गुमटी पर आकाशीय बिजली पड़ने से ऊपरी हिस्सा टूट गया।

See also  कानपुर के सपा नेता के भतीजे का प्रेमिका के साथ गायब होना, बिहार के नेता ने दी धमकी

दीवारों में दरारें पड़ा गई देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। इधर श्रद्धालुओं की कैला देवी पदयात्रा भी प्रारंभ हो गई। आगरा से फतेहपुर सीकरी के बीच में पद यात्रियों को आकस्मिक वर्षा से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। किंतु सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह पंडाल उचित व्यवस्था की गई है। जिससे श्रद्धालुओं ने अपने आप को सुरक्षित किया।

आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला

इसके अलावा लाल दरवाजा में मन्दिर के पीछे बने एक घर की चौखट में बैठी पिंकी पत्नी अशोक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। वह गंभीर रूप से झुलस गई। इसके अलावा नगला कौरई गांव सहित कई अन्य गांवों की तरफ तेज बारिश के साथ ओलों की भी बौछार आई। इससे आलू, गेंहू, सरसों, चना की फसल में भारी नुकसान हुआ है।
किसान व मजदूर झुलसे 
फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के चौमाशाहपुर गांव निवासी में खेत में बलवीर सिंह सोगरवाल खेत में सरसों की कतराई करा रहे थे। आकाशीय बिजली गिरने से बलवीर व मजदूर नेत्रपाल, नहनू, मदन, वीरेन्द्र निवासीगण नगला रमले गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें ग्रामीणों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।

फसलों को हुआ नुकसान 

इस दौरान कई किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। उन्हें आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं तेज हवाओं के साथ बारिश देखकर किसानों के माथे पर चिंता रेखा उभर आई। खेतों पर तैयार खड़ी तिलहन, चना, मटर आदि की फसल नष्ट हो गई। गेहूं की बालियां भी कटकर खेतों में गिर गईं। इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है।

See also  बराबरी पर पर छूटा दंगल का आखिरी मुकाबला, दंगल को देखने उमड़ा हुजूम
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement