अलीगढ़ । जमालपुर क्रांसिग पर, एक कार का दो बार चालान हुआ, जबकि इस नम्बर का वाहन उस समय महाराष्ट्र में था। कोई अन्य व्यक्ति इस वाहन का नम्बर डालकर अलीगढ़ में चला रहा था।
पुलिस ने कार का रंग और नंबर प्लेट बदल कर वाहन चला रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया,कार चालक ने फाइनेंस कंपनी के लोन से बचने के लिए कार का रंग बदलवा दिया और महाराष्ट्र के एक वाहन की फर्जी नंबर प्लेट लगा दी। फिर भी इंटीग्रेटेड कमाण्ड सेन्टर की तीसरी आंख ने मामले को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार को बरामद किया।
22 नवंबर 2022 को ट्वीटर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कार टोयोटाइ इटिओस लीवा जीडी नंबर का 17 और 19 नवंबर को अलीगढ़ के जमालपुर क्रांसिग पर चालान हो गया, जबकि इस नम्बर का वाहन उस समय महाराष्ट्र में था। कोई अन्य व्यक्ति इस वाहन का नम्बर डालकर अलीगढ़ में चला रहा था।
2 फरवरी को चेकिंग के दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर टीम के सहयोग से कार टोयोटाइ इटिओस लीवा जीडी नंबर चालक शबीर खां पुत्र मुवीन खां निवासी फ्लैट नंबर सी 3, लाइफस्टाइल कमर्शियल काम्पलेक्स, नियर शाहीन गार्डन, अनूपशहर रोड, थाना क्वार्सी को चैक किया गया। गाड़ी के इंजन नंबर व चैसिस नम्बर की जांच की गयी तो आरटीओ रजिस्ट्रेशन से भिन्न पाया गया । गाड़ी का सही नंबर ज्ञात हुआ।
