आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह को जैसे ही भारत रत्न मिलने की घोषणा हुई वैसे ही किसान, नौजवानों और जाट नेताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई.
भाजपा नेता गोविन्द चाहर के नेतृत्व में सिंचाई विभाग, प्रताप पूरा पर किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को पानी से धोकर, दुग्ध से नहला कर, माल्यार्पण किया गया..और लड्डू बांटकर ख़ुशी मनाई.
गोविन्द चाहर ने कहा कि चौधरी साहब मुख्यमंत्री रहे हों,गृह मंत्री या प्रधानमंत्री रहे हों. हर समय किसानों की चिंता करते रहे हैं.. उन्हें किसान मसीहा के नाम से जाना जाता है.. आज हमारे लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है कि चौ चरण सिंह समेत तीन हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा हुई है..
मौके पर पार्षद राकेश कन्नौजिया, विजय गौड़, मनोज नागर, गंगा प्रसाद, महाराज सिंह कुशवाह, रामकुमार, शिशुपाल बघेल,केशव देव शर्मा, सूरजभान त्यागी आदि लोग थे..