सेक्स करने के नाम पर की लाखों की ठगी, सेक्स करने के नाम पर की लाखों की ठगी ग्रेटर नोएडा में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार

Faizan Khan
2 Min Read

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग में एक मां, बेटी (नाबालिग) समेत कुल पांच लोग शामिल हैं। ये लोग बीते 6 महीने से युवकों को हनी ट्रैप में फंसाकर उनसे लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे।

पुलिस ने गैंग के सरगना कविता, उसके साथी फारूख, विष्णु उर्फ डमरू, पूजा और कविता की नाबालिग बेटी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 82,000 रुपये नगद, मोबाइल और वैगनार कार बरामद हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर लोगों को मैसेज भेजकर उनसे दोस्ती करते थे। इसके बाद उन्हें बहाने से किसी सुनसान जगह पर ले जाकर आपत्तिजनक स्थिति में फंसा लेते थे। फिर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते थे। पीड़ित को धमकाते थे कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे।

See also  अंबेडकर नगर जिले के कटेहरी एसडीओ की शिकायतें अब मुख्यमंत्री कार्यालय तक

गैंग ने कई मामलों में इस तरह से ठगी की है। 5 जनवरी 2023 को गैंग की महिला ने एक पड़ोसी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की घटना थाने में दर्ज कराई थी। पीड़ित से पैसे लेने के बाद घटना को झूठा करार दिया था। इसी तरह 22 सितंबर 2023 में कविता ने अपनी ही कंपनी में काम करने वाले एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया था। यह मामला जांच में झूठा साबित हुआ था। 25 अक्टूबर को थाना बीटा-2 में एक युवक पर रेप और अबॉर्शन जैसे गंभीर आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया गया। बाद में लगभग 4 लाख रूपये लेकर प्रार्थना पत्र को वापस लिया गया।

See also  क्या आगरा के स्कूलों में बेंत से पिटाई की प्रथा फिर से शुरू होनी चाहिए?

पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

See also  अंबेडकर नगर जिले के कटेहरी एसडीओ की शिकायतें अब मुख्यमंत्री कार्यालय तक
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment