सिरसागंज, फिरोजाबाद: विज्ञान भारती की शक्ति इकाई एवं जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक भव्य विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल, सिरसागंज में किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के निदेशक संजय शर्मा और जिला समन्वयक श्रीमती पूनम अश्वनी जैन के संयोजन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका परिषद सिरसागंज के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. गुरुदत्त सिंह, सिटी इंचार्ज भैया लाल, शिव शंकर सिंह, अश्वनी कुमार जैन, संजय शर्मा एवं श्रीमती पूनम जैन ने माँ सरस्वती एवं महान वैज्ञानिक सर सी. वी. रमन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की। इस अवसर पर डॉ. गुरुदत्त सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न मॉडलों की सराहना की और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य और बच्चों का प्रदर्शन
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच और क्षमता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न आकर्षक मॉडल तैयार किए। श्रीमती पूनम जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल के कुल 78 बच्चों ने 46 विभिन्न मॉडल्स का प्रदर्शन किया। इन मॉडलों में विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया गया, जिनमें शामिल थे: स्लीपिंग डिवाइस, स्टेथोस्कोप, ब्लाइंड गॉगल डिवाइस, वोल्केनो, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ड्रिप सिंचाई मॉडल, प्रदूषण मॉडल, न्यूटन रिंग मॉडल, रॉकेट लॉन्चर, किडनी मॉडल और हृदय मॉडल।
इन मॉडलों में से कुछ को सर्वश्रेष्ठ रूप से चुना गया, जिनमें कार्तिक, महिमा, सृष्टि, तनु, रितिक, रोहित, गुंजन, प्रियंका जैसे बच्चों के मॉडल्स शामिल थे। इन बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडल्स के माध्यम से विज्ञान की विभिन्न अवधारणाओं को बहुत ही रोचक तरीके से समझाया और प्रदर्शित किया।
सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के समापन पर, सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनके विज्ञान में रुचि और मेहनत के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक था। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन द्वारा किया गया और सभी अतिथियों का आभार प्रधानाचार्य मनोज अवस्थी ने व्यक्त किया।
विद्यालय परिवार की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा शर्मा, स्वाती सिंह, जतिन कुमार, आकाश कुमार सहित विद्यालय का समस्त परिवार उपस्थित रहा। सभी ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।